Wednesday, 8 March 2017

एक बैंक ऐसा भी है जो अपनी सभी बैंकिंग सुविधाएँ दे रहा है बिलकुल फ्री

एक बैंक ऐसा भी है जो अपनी सभी बैंकिंग सुविधाएँ दे रहा है बिलकुल फ्री

सभी बेंको ने 1 मार्च से 4 ट्रांज़ेक्शन के बाद होने वाले ट्रांज़ेक्शन पर 150 रुपये तक की टेक्स लगादी है. इतना ही नहीं अगर खाते में तय न्यूनतम जमा राशी से कम रकम पाई जाती है तो उसपे भी चार्ज लगेगा. इस फेसले से सबसे ज्यादा नुकसान मध्यम अवं गरीब वर्ग को होनेवाला है. ज्यादातर लोग अपने पास पैसो का जोखम नहीं रखना चाहते, इसी वजह से वो बेंको में जमा करते है और अपनी जरुरत के मुताबिक बेंको से निकाशी करते है. ऐसे लोगो को सबसे ज्यादा दिक्कत होने वाली है.

बेंको के ऐसे चार्जिस से बचना चाहते है तो आज ही पोस्ट ऑफिस में सेविंग बेंक एकाउंट (POSB) खुलवाये.

ज्यादातर लोग पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक एकाउंट में दी जाने वाली सेवाओ से बेखबर होते है.

बेंको द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाए पोस्ट ऑफिस अपने सेविंग बेंक खाता धारको को बिना कोई चार्जिस काटे देती है. पोस्ट ऑफिस में आप सिर्फ 50 रुपये से खाता खुलवा सकते है. पोस्ट ऑफिस द्वारा सेविंग एकाउंट्स में पासबुक, चेकबुक , डेबिट कार्ड(ATM) , नोमिनेसन , इन्टरनेट बैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग , SMS अलर्ट, जेसी सेवाए बिना कोई चार्ज काटे (FREE) दी जाती है यहाँ आप जितना चाहो उतनी बार पैसे जमा / निकास कर सकते हो, बिना कोइ एक्स्ट्रा चार्ज दीये. इतना ही नहीं आप चाहे किसीभी पोस्ट ऑफिस (ब्रांच) के कस्टमर हो ...आप पुरे इंडिया में कोई भी पोस्ट ऑफिस से ट्रांज़ेक्शन कर सकते है.

इंडिया पोस्ट अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बनने जा रही है. जिसमे खाताधारक को और भी कई सेवाए दी जायेगी. जिसमे से एक है "आपका बेंक , आपके द्वार" (door step) जिसमे बैंकिंग से जुडी सभी सेवाए आपके घर पे ही पहोचाई जायेगी.

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment