Monday, 1 May 2017

ई-मेल, व्हाट्सएप के जरिये जारी हो रहे फर्जी आदेशों ने मंत्रालयों की नींद उड़ाई, व‍िभाग की वेबसाइट से ही आदेश की कॉपी डाउनलोड करें

ई-मेल, व्हाट्सएप के जरिये जारी हो रहे फर्जी आदेशों ने मंत्रालयों की नींद उड़ाई, व‍िभाग की वेबसाइट से ही आदेश की कॉपी डाउनलोड करें

ई-मेल, व्हाट्सएप के जरिये जारी हो रहे फर्जी आदेशों  ने मंत्रालयों की नींद उड़ाई, व‍िभाग की वेबसाइट से ही आदेश की कॉपी डाउनलोड करें
fake-order-news-in-hindi

ई-मेल, व्हाट्सएप के जरिये जारी हो रहे फरमान, 
सरकार ने सभी विभागों को सतर्क किया फर्जी आदेशों ने मंत्रालयों की नींद उड़ाई

नई दिल्ली मदन जैड़ा ई-गवर्नेस के बढ़ने से इसके खतरे भी सामने आने लगे हैं। सरकारी महकमों के कई फर्जी आदेश ई-मेल, व्हाट्सएप के जरिए इधर-उधर घूम रहे हैं। इससे सरकार की नींद उड़ गई है।विभिन्न मंत्रालयों में तीन ऐसे फर्जी आदेश पकड़े गए हैं जो सरकार ने जारी ही नहीं किए थे। रक्षा जैसे संवेदनशील महकमे के नाम से भी फर्जी आदेश निकल रहे हैं। केंद्र में एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, आजकल सरकारी आदेशों को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ही जारी किया जाता है। इससे उनकी नकल करना और भी आसान हो गया है।

अधिकारी के मुताबिक, फर्जी आदेशों के चलते सभी मंत्रलयों और विभागों को सतर्क किया गया है। लोगों को भी चाहिए कि वे महकमे की वेबसाइट से ही ऐसे आदेश की कॉपी डाउनलोड करें। ई-मेल या व्हाट्सएप पर आने वाले आदेशों को बिना जांचे सत्य नहीं मानें।साइबर कानून विशेषज्ञ पवन दुग्गल ने बताया कि आईटी एक्ट के तहत ऐसे मामले में सात साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है।

0 comments:

Post a Comment