Wednesday, 3 May 2017

पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने का सरल तरीका दोनो में नाम मे अंतर होने पर भी ऐसे लिंक करे

पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने का सरल तरीका दोनो में नाम मे अंतर होने पर भी ऐसे लिंक करे

आयकर विभाग ने 31 जुलाई तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए कहा है परंतु आधार कार्ड और पैन कार्ड में नाम नही मिलने के कारण समस्या हो रही हैं जैसे एक मे संक्षिप्त नाम है तो दूसरे में विस्तृत या एक मे उपनाम है तो दूसरे में नही । आयकर विभाग ने इस प्रकार की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए इसका सरल समाधान निकाला है । अब www.incometaxindiaefilling.gov.in वेबसाइट पर लॉगिन करके प्रोफाइल सेटिंग्स में आधार लिंकिंग का विकल्प चुनें । अब आधार कार्ड नम्बर और आधार कार्ड में दिया हुआ नाम लिखे । अब ये दोनों लिंक हो जायेंगे जिसकी सूचना आपके मोबाइल और ईमेल पर आ जायेगी । यह सभी आयकरदाताओं के लीये अनिवार्य है ।
साभार 

0 comments:

Post a Comment