Tuesday, 26 September 2017

GST – एक अक्टूबर से नए MRP पर बिकेंगे सभी सामान!

GST – एक अक्टूबर से नए MRP पर बिकेंगे सभी सामान!

GST (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) को देश में लागू हुए 3 महीने बीत चुके है. सरकार की तरफ से दुकानदारों को पुराने अधिकतम खुदरा भाव (MRP) के साथ स्टिकर लगाकर नए रेट पर सामान को बेचने की जो छूट मिली हुई है वह भी 30 सितंबर को खत्म होने जा रही है. इसका मतलब साफ है कि 30 सितंबर के बाद कोई भी दुकानदार पुराने दाम वाले स्टॉक को नहीं बेच सकते हैं, अगर उनके पास पुरानी कीमतों वाला स्टॉक पाया जाता है तो उसे जब्त किया जा सकता है.

नहीं बढ़ेगी छूट!

  • उपभोक्ता मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक पुराने MRP के साथ नए रेट का स्टिकर लगाकर सामान बेचने को जो छूट दी जा रही है उसके आगे बढ़ने की उम्मीद कम है.
  • उन्होंने यह भी कहा कि कोई आयातक या कंपनी इसके लिए आवेदन करता है तो उसके केस को ध्यान में रखते हुए सिर्फ उसतक इस छूट पर विचार हो सकता है.

क्या है मामला

  • GST लागू होने के बाद सरकार ने दुकानदारों को छूट दी थी कि वह पुराने स्टॉक को पुराने MRP की पैकिंग में बेच सकते लेकिन उनको साथ में GST के बाद लागू हुए नए रेट का स्टिकर सामान के साथ लगाना होगा, पुरानी पैकिंग में सामान की बिक्री की यह छूट 30 सितंबर तक दी गई है.
  • जुलाई में केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा था कि GST के बाद कई वस्तुओं के भाव में आई कमी का फायदा जो दुकानदार उपभोक्ताओं को नहीं पहुंचाएंगे.

0 comments:

Post a Comment