Budget - Relief to Senior Citizens वरिष्ठ नागरिकों को राहत - Income Tax Section 80D, 80DDB & 80TTB
udget - Relief to Senior Citizens वरिष्ठ नागरिकों को राहत - Income Tax Section 80D, 80DDB & 80TTB
Press Information Bureau
Government of India
Ministry of Finance
01-February-2018 13:29 IST
Relief to Senior Citizens: Exemption of Interest Income on deposits increased to Rs 50,000
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana extended up to March 2020
Existed limit on investment under PMVVY enhanced to Rs 15 lakhs
With the objective of providing a dignified life to senior citizens, the Union Minister for Finance and Corporate Affairs, Shri Arun Jaitley, announced significant incentives for senior citizens.
Presenting the General Budget 2018-19 in Parliament here today, the Finance Minister said that the exemption of interest income on deposits with banks and post offices to be increased from Rs. 10,000/- to Rs. 50,000/- and TDS shall not be required to be deducted on such income, under section 194A. This benefit shall be available also for interest from all fixed deposits schemes and recurring deposit schemes. [New Section 80 TTB]
The Finance Minister also announced raising the limit of deduction for health insurance premium and/ or medical expenditure from Rs. 30,000/- to Rs. 50,000/-, under section 80D. All senior citizens will now be able to claim benefit of deduction up to Rs. 50,000/- per annum in respect of any health insurance premium and/or any general medical expenditure incurred.
Further, the Finance Minister proposed raising the limit of deduction for medical expenditure in respect of certain critical illness from Rs. 60,000/- in case of senior citizens and from Rs. 80,000/- in case of very senior citizens, to Rs. 1 lakh in respect of all senior citizens, under section 80DDB.
These concessions will give extra tax benefit of Rs. 4,000 crores to senior citizens in adition to tax concessions, the Finance Minister proposed to extend the Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana up to March 2020 under which an assured return of 8% is given by Life Insurance Corporation of India. The existing limit on investment of Rs. 7.5 lakh per senior citizen under this scheme is also being enhanced to Rs. 15 lakh.
पत्र सूचना कार्यालय
भारत सरकार
वित्त मंत्रालय
01-फरवरी-2018 14:55 IST
वरिष्ठ नागरिकों को राहत : जमा योजनाओं से होने वाली आय में छूट की सीमा बढ़ाकर 50 हजार रुपए की गई
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना मार्च 2020 तक जारी रहेगी
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत निवेश की वर्तमान सीमा को बढ़ाकर 15 लाख रुपए किया गया
वरिष्ठ नागरिकों को गरिमापूर्ण जीवन प्रदान करने के लिए केन्द्रीय वित्य एवं कॉरपोरेट मामलों के मंत्री श्री अरुण जेटली ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण रियायतों की घोषणा की है।
संसद में आज आम बजट 2018-19 पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकों तथा डाकघरों में जमा राशि पर ब्याज आय में छूट 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए की गई है तथा आयकर धारा 194ए के तहत स्रोत पर आयकर की कटौती नहीं की जाएगी। यह लाभ सावधि जमा योजनाओं तथा आवर्ती जमा योजनाओं में प्राप्त होने वाले ब्याज के लिए भी उपलब्ध होगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि धारा 80डी के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम या चिकित्सा व्यय हेतु कटौती सीमा को 30 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया है। अब सभी वरिष्ठ नागरिक किसी स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम या किसी चिकित्सा के संदर्भ में 50 हजार रुपए प्रतिवर्ष तक कटौती के लाभ का दावा कर सकेंगे।
वित्त मंत्री ने धारा 80डीडीबी के अंतर्गत गंभीर बीमारी से संदर्भ में चिकित्सा खर्च के लिए कटौती सीमा को वरिष्ठ नागरिकों के मामले में 60 हजार रुपए से और अति वरिष्ठ नागरिकों के मामले में 80 हजार रुपए से बढ़ाकर सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक लाख रुपए का प्रस्ताव किया।
इन रियायतों से वरिष्ठ नागरिकों को 4 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त कर लाभ प्राप्त होगा।
टैक्स रियायतों के अतिरिक्त वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को मार्च 2020 तक बढ़ाया गया है। इस योजना के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 8 प्रतिशत निश्चित प्रतिलाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत प्रति वरिष्ठ नागरिक 7.5 लाख रुपए की मौजूदा निवेश सीमा को बढ़ाकर 15 लाख रुपए किया जा रहा है।**
0 comments:
Post a Comment