Wednesday, 3 October 2018

SBI ने आखिर क्यों की निकासी सीमा में कटौती, फायदा आपका ही है

SBI ने आखिर क्यों की निकासी सीमा में कटौती, फायदा आपका ही है

SBI ATM
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एटीएम से कैश निकासी की दैनिक सीमा को 40 हजार रुपये से घटाकर 20 हजार रुपये कर दिया है। एसबीआई का एटीएम से कैश निकासी का यह नियम 31 अक्टूबर से लागू होगा, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर एसबीआई को नगदी निकासी में कटौती क्यों करनी पड़ी। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।


स्किमिंग
एटीएम के जरिए स्किमिंग की शिकायत आए दिन सामने आती है। कई ग्राहकों को इसके जरिए लाखों का चूना लगाया जा चुका है। एटीएम स्किमिंग के जरिए ग्राहकों के एटीएम की जानकारी चोरी की जाती है।


स्किमिंग
एटीएम के जरिए स्किमिंग की शिकायत आए दिन सामने आती है। कई ग्राहकों को इसके जरिए लाखों का चूना लगाया जा चुका है। एटीएम स्किमिंग के जरिए ग्राहकों के एटीएम की जानकारी चोरी की जाती है।


इसके लिए चोर एटीएम में एक डिवाइस लगाते हैं जिसे स्किमर कहते हैं। स्किमर को चोर एटीएम के कार्ड स्लॉट में लगा देते हैं जिसमें आपके कार्ड की पूरी जानकारी सेव हो जाती है। इस डिवाइस में मैग्नेटिक स्ट्रिप लगी होती है।

ATN Skimming

इसके अलावा धोखाधड़ी करने वाले एटीएम में आपके एटीएम पिन को चोरी करने के लिए कैमरा भी लगा देते हैं। कैमरे को ऐसी जगह पर लगाया जाता है जहां से कीपैड को देखा जा सके। इसलिए हमेशा हाथ से ढंककर ही पिन डालना चाहिए।
ATN Skimming

स्किमर की पहचानने के लिए सबसे पहले चेक करें कि आप जिसमें एटीम कार्ड डालते हैं वह थोड़ा-सा बड़ा तो नहीं है। यदि ऐसा है तो सावधान हो जाएं। साथ ही एटीएम मशीनों की कीपैड विचित्र रूप से नजर आएगी। यदि एटीएम का कार्ड स्लॉट ढीला है तो भी सावधान हो जाएं। इन्हीं वजहों से एसबीआई ने निकासी की सीमा कम कर दी है ताकि एटीएम से होने वाले फॉर्ड्स में कम-से-कम नुकसान हो।

0 comments:

Post a Comment