Tuesday, 29 January 2019

इंडिया पोस्ट के सेविंग अकाउंट से जुड़ी 10 बातें जो आपको जाननी चाहिए

इंडिया पोस्ट के सेविंग अकाउंट से जुड़ी 10 बातें जो आपको जाननी चाहिए


इस खाते में जमा राशि पर अर्जित किया गया 10,000 रुपये सालाना तक 80C के तहत का ब्याज टैक्स फ्री होता है। यह जानकारी भी इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जो कि देशभर में 1.5 लाख पोस्ट ऑफिसेज का संचालन करता है। यहां पर सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए आपको मात्र 20 रुपये खर्च करने होते हैं।

इंडिया पोस्ट के सेविंग अकाउंट से जुड़ी 10 बातें जो आपको जाननी चाहिए:

  1. पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट को सिर्फ नकदी के माध्यम से खोला जा सकता है। इसमें चेक की सुविधा तभी दी जाती है जब खाता 500 रुपये के साथ खुलवाया गया हो, साथ ही इसमें 500 रुपये का न्यूनतम बैलेंस अनिवार्य रुप से भी रखना होता है। यह जानकारी भी इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  2. बिना चेक सुविधा के इस खाते को चालू रखने के लिए 50 रुपये का न्यूनतम बैलेंस मेंटेन करके रखना होता है।
  3. इस खाते में खाता खुलवाने के समय और खाता खुलवाने के बाद नॉमिनेशन की सुविधा दी जाती है।
  4. सेविंग अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर करवाया जा सकता है।
  5. एक पोस्ट ऑफिस में एक बार में एक ही खाता खुलवाया जा सकता है।
  6. पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट को नाबालिग के नाम पर खुलवाया जा सकता है। अगर नाबालिग 10 वर्ष या उससे ऊपर की उम्र का है तो दोनों ही खाते को खुलवा और उसके संचालित कर सकते हैं। बालिग हो जाने पर उसे यह खाता अपने नाम पर करवाना होता है।
  7. इस खाते को साझा रुप से दो या तीन वयस्कों की ओर से खोला जा सकता है।
  8. सिंगल अकाउंट को ज्वाइंट अकाउंट में और ज्वाइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदलवाया जा सकता है।
  9. तीन वित्त वर्ष के दौरान इस खाते से एक जमा और निकासी अनिवार्य होती है। इसी सूरत में खाता एक्टिव रहता है।
  10. निकासी और जमा की सुविधा कोर बैंकिंग पोस्ट ऑफिसेज में इलेक्ट्रॉनिक मोड के माध्यम से मिलती है। इसमें एटीएम की सुविधा भी दी जाती है।

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment