New Delhi GPO History
नई दिल्ली जी पी ओ जिसे गोल डाक खाना भी कहा जाता है अपने आप में एक हेरिटेज स्थल है ,क्युकी इसके चारों तरफ रोड है और बीच में यह डाकघर है जिसकी वजह से इसका नाम गोल डाक खाना रखा गया। इसका पिन कोड 110001 है। अंग्रेजी शासन काल में इसका था अलेक्जेंड्रा प्लेस था और यह 1960 तक केंद्रीय लोक निर्माण विभाग का कार्यालय था। पहले यह छोटा सा डाकघर था लेकिन समय के साथ इसे बड़ा बना दिया गया और बाद में इसे मुख्या डाकघर भी बना दिया गया। इसमें सबसे ऊँचा पद निदेशक का है। इसके पास में ही स्वामी राम मनोहर लोहिआ अस्पताल है।
0 comments:
Post a Comment