Thursday, 13 June 2024

आठवें वेतन आयोग का गठन तथा 1 जनवरी 2004 के बाद भर्ती कर्मचारियों के लिए पेंशन: AIRF द्वारा प्रधानमंत्री को पत्र

 आठवें वेतन आयोग का गठन तथा 1 जनवरी 2004 के बाद भर्ती कर्मचारियों के लिए पेंशन: AIRF द्वारा प्रधानमंत्री को पत्र

All India Railwaymen’s Federation
94, State Entry Road, New Delhi-110055 (INDIA)

Shiva Gopal Mishra .
General Secretary

एआईआरएफ/520/2024

11 जून 2024

आदरणीय श्री मोदी जी,

आपके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर कोटिश: बधाईयॉँ। आशा है आप अपनी सोच के अनुसार भारत के विकास के अपने संकल्प को अवश्य पूरा करेगे। मैं, ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (एआई.आर एफ.) के करीब 9 लाख सदस्यों की ओर से अपको विश्वास दिलाता हूँ कि हम आपकी इस योजना के अवश्य सहभागी रहेगे।

महोदय, अपनी चुनावी व्यस्तता के बीच आपने ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (एआई.आर.एफ,) के दिनांक 24 अप्रैल 2024 को नई दिल्‍ली मे आयोजित “शताब्दी महोत्सव” के अवसर पर जो प्रेरणादायक संदेश भेजा, इसके लिए भी हम लोग आपके बहुत कृतज्ञ है।

महोदय मुझें आशा है, कि आप अपने इस कार्यकाल में 1 जनवरी 2004 के बाद भर्ती कर्मचारियों के लिए पेंशन पर अवश्य विचार करेगे और साथ ही आठवें वेतन आयोग का गठन भी शीघ्रतिशीघ्र होगा।

आपको महती शुभकामनाओं सहित ।

भवदीय

(शिव गोपाल मिश्र)

सेवां में

श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी
माननीय प्रधानमंत्री
भारत सरकार
साउथ ब्लाक
नई दिल्‍ली

8th-pay-commission-and-ops-airf-letter


0 comments:

Post a Comment